India@75: पूरे देश में हर जगह स्वतंत्रता दिवस की धूम, पीएम मोदी समेत कई और नेताओं ने ट्वीट कर दी बधाई

By आजाद खान | Published: August 15, 2022 07:36 AM2022-08-15T07:36:36+5:302022-08-15T08:02:00+5:30

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!'

India 75 Independence Day celebrated everywhere whole country many other leaders including PM Modi tweeted congratulations | India@75: पूरे देश में हर जगह स्वतंत्रता दिवस की धूम, पीएम मोदी समेत कई और नेताओं ने ट्वीट कर दी बधाई

India@75: पूरे देश में हर जगह स्वतंत्रता दिवस की धूम, पीएम मोदी समेत कई और नेताओं ने ट्वीट कर दी बधाई

Highlightsआज पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस को मनाया जा रहा है।भारत ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए है। ऐसे में पीएम मोदी समेत कई और नेतओं ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है।

Independence Day 2022 Celebration: भारत ने आज आजादी के 75 वर्ष पूरे कर लिए है। ऐसे में देश के कोने-कोने में आज आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। इसके लिए हर राज्य में अलग-अलग तैयारियां भी हो रही है। 

इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को आजादी की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी समेत कई और नेताओं ने आजादी की शुभकामनाएं दी है। आपको बता दें कि अब से कुछ ही देर में पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से पूरे देश को संबोधित भी करेंगे। 

पीएम मोदी 9वीं बार लाल किले पर फैहराएंगे तिरंगा

पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां देते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, 'देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!' ऐसे में पीएम मोदी अब से कुछ देर बाद लाल किल पर तिरंगा भी फहराएंगे। 

पीएम मोदी यहां नवी बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे। ऐसे में आज का दिन देश के लिए बहुत ही खास है, ऐसा इस लिए क्योंकि भारत आज आजादी का 75 साल पूरा कर चूका है। 

सीएम ममता बनर्जी ने भी लोगों को दी बधाई

स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सीएम ममता बनर्जी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है,  'आज हम अपने पूर्वजों के उन सर्वोच्च बलिदानों को नमन करते हैं जिन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाई। हम, भारत के लोगों को, अपनी पवित्र विरासत को संरक्षित करना चाहिए और अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के अधिकारों की गरिमा को बनाए रखना चाहिए।'

अखिलेश यादव ने भी देशवासियों को दी शुभकामनाएं 

आजादी के 75 साल पूरे होने पर अखिलेश यादव ने भी देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में देश की एकता, अखंडता और देशवासियों के सम्मान की बात कही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना। हिंदी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा। सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा।'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई वाले ट्वीट किए

इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर देशवासियों की आजादी की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, '76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। आज भारत की संस्कृति,जीवंत लोकतांत्रिक परंपरा व 75 साल की उपलब्धियों पर गर्व करने का दिन है। खुद को तिल-तिल जलाकर देश में आजादी का सूर्योदय करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व देश की रक्षा हेतु सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर जवानों को नमन करता हूँ।'

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी देशवासियों के दिए शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी लोगों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा है, '76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'

आज पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में देश के हर कोने में इसे लेकर कई प्रोग्राम भी आयोजित कराए जाएंगे। पीएम मोदी आज लाल किले से तिरंगा भी फहराएंगे और वहीं से देशवासियों को संबोधित भी करेंगे। 

पीएम मोदी का संबोधन दूरदर्शन पर लाइव देखा जा सकेगा, इसके अलावा ऑल इंडिया रेडियो पर भी लोग पीएम मोदी का भाषण सुन सकते है। 
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Web Title: India 75 Independence Day celebrated everywhere whole country many other leaders including PM Modi tweeted congratulations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे