होली पर महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद ने आदिवासी महिलाओं संग डांस कर जीता दिल, देखें VIDEO
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 11, 2020 07:22 IST2020-03-11T07:09:20+5:302020-03-11T07:22:38+5:30
वीडियो में महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा आदिवासी महिलाओं संग नाचते हुए दिख रही हैं।

एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट।
होली की खुमारी अभी लोगों के सिर से उतरी नहीं है। रंगों के इस त्योहार पर संगीत और नृत्य हर ओर देखा जाता है। ऐसे की एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र की एक सांसद खुद को रोक न पाईं और उनके पैर थिरक उठे। सांसद ने आदिवासी महिलाओं संग जमकर डांस किया।
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा आदिवासी महिलाओं संग नाचते हुए दिख रही हैं। वीडियो में नवनीत राणा होली के एक कार्यक्रम में महिलाओं संग नाचती दिख रही हैं।
यहां देखें सांसद नवनीत राणा के डांस का वीडियो-
#WATCH Maharashtra: Independent MP from Amravati, Navneet Rana dances with the tribals of Melghat. #Holipic.twitter.com/g5XPiewD4x
— ANI (@ANI) March 10, 2020
खबर के मुताबिक, सांसद नवनीत राणा ने मेलघाट के आदिवासियों संग नृत्य का आनंद लिया।
बता दें कि नवनीत राणा फिल्म अभिनेत्री से सांसद बनी हैं। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीता था। उनके फिल्मी करियर में ज्यादातर तेलुगू फिल्में हैं।
नवनीत राणा ने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग शुरू कर दी थी और उनके छह म्यूजिक वीडियो आए थे। उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'दर्शन' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
नवनीत राणा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत निर्दलीय विधायक रवि राणा से शादी करने के बाद की थी। उन्होंने 2014 में एनसीपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन तब वह हार गई थीं।
2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें एनसीपी और कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था। इस प्रकार वह शिवसेना के आनंदराव अदसुल को हराने में कामयाब रही थीं।