स्वतंत्रता दिवस 2023: दिल्ली की सीमा में नहीं होगी ट्रकों और वाणिज्यिक वाहनों की एंट्री, ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 12, 2023 03:36 PM2023-08-12T15:36:39+5:302023-08-12T15:39:27+5:30
वाहन चालकों को मार्गदर्शन देने के लिए विभिन्न सड़कों पर यातायात पुलिस की टीमें तैनात की जाएंगी। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर (9971009001) भी जारी किया है। गाजियाबाद से दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी वाणिज्यिक वाहनों पर समान यातायात प्रवर्तन लागू किया जाएगा।
नोएडा/गाजियाबाद: स्वतंत्रता दिवस जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे पुलिस और सुरक्षा एंजेंसियां राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुट गई हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए 12 अगस्त की शाम से 15 अगस्त की शाम तक नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली की ओर वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
नोएडा में, इन वाहनों को कालिंदी कुंज यू-टर्न लेने के लिए निर्देशित किया जाएगा। डीएनडी फ्लाईवे और चिल्ला जाने वाले वाणिज्यिक वाहनों को नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) लेने के लिए कहा जाएगा।
नोएडा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने कहा कि ट्रैफिक डायवर्जन एक वार्षिक प्रक्रिया है। उन्होंने बताय, “स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के कारण शनिवार रात 10 बजे से रविवार दोपहर तक वाणिज्यिक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह, सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरा होने तक यातायात प्रतिबंध लगाया जाएगा।” उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं में शामिल वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी।
वाहन चालकों को मार्गदर्शन देने के लिए विभिन्न सड़कों पर यातायात पुलिस की टीमें तैनात की जाएंगी। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर (9971009001) भी जारी किया है। गाजियाबाद से दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी वाणिज्यिक वाहनों पर समान यातायात प्रवर्तन लागू किया जाएगा। एनएच-9 से यूपी गेट, डाबर तिराहा से महाराजपुर, मोहन नगर से सीमापुरी, भोपुरा बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और खजूरी पुस्ता रोड से प्रवेश करने वाले वाहनों पर शनिवार रात 8 बजे से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद के अतिरिक्त डीसीपी (यातायात) रामानंद कुशवाह ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर वाणिज्यिक वाहनों को प्रतिबंधित करने के लिए एक विशेष योजना बनाई है। इसके अनुसार एक प्रवर्तन दल इन वाहनों को डीएमई पर एबीईएस कॉलेज में रोकेगा। ट्रैफिक पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि डायवर्जन सुचारू रूप से हो।
ट्रैफिक पुलिस ने उन यात्रियों के लिए ट्रैफिक निरीक्षकों के संपर्क नंबर भी साझा किए हैं, जिन्हें डायवर्जन मार्गों में मदद की आवश्यकता होगी। एनएच-9 पर डायवर्जन के लिए 7398000808, यूपी गेट के लिए 7007849097, मोहन नगर के लिए 8929153293 और लोनी पर डायवर्जन के लिए 9219005151 पर उनसे संपर्क किया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर - 9643322904 और 0120-2986100 पर भी संपर्क कर सकते हैं।