श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी : मुख्यमंत्री धामी

By भाषा | Updated: October 4, 2021 16:29 IST2021-10-04T16:29:56+5:302021-10-04T16:29:56+5:30

Indecency with devotees and tourists will not be tolerated: Chief Minister Dhami | श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी : मुख्यमंत्री धामी

श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी : मुख्यमंत्री धामी

देहरादून, चार अक्टूबर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के साथ किसी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जायेगी और यदि एक भी यात्री को परेशानी हुई तो प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते उन्हें भी परेशानी होगी।

चारधाम यात्रा की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो और उन्हें हर संभव सुविधा मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी की जिम्मेदारी है कि श्रद्धालु एवं पर्यटक देवभूमि उत्तराखंड से अच्छी छवि लेकर जाएं। उन्होंने कहा, ‘‘श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के प्रति किसी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। राज्य में यदि एक भी यात्री को परेशानी होगी तो प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते मुझे परेशानी होगी।’’

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े रूद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दिशानिर्देशों के अनुसार श्रद्धालु दर्शन कर सकें और पर्यटन स्थलों पर जाने वाले यात्रियों को भी कोई परेशानी न हो।

धामी ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की कि पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद केवल वे ही लोग चारधाम यात्रा पर आएं जिन्हें अनुमति मिली है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर कोविड-19 के मद्देनजर चारों धामों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों की अधिकतम संख्या निर्धारित की गयी है। 18 सितंबर से शुरू हुई चारधाम यात्रा के तहत चमोली जिले के बदरीनाथ धाम में जहां प्रतिदिन अधिकतम 1000 श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं वहीं रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ के लिए यह संख्या 800, उत्तरकाशी में स्थित गंगोत्री के लिए 600 और यमुनोत्री के लिए 400 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indecency with devotees and tourists will not be tolerated: Chief Minister Dhami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे