किसानों से गन्ना खरीद की कीमत बढ़ाएं : प्रियंका गांधी ने सरकार से कहा

By भाषा | Updated: September 2, 2021 11:16 IST2021-09-02T11:16:22+5:302021-09-02T11:16:22+5:30

Increase the price of sugarcane purchase from farmers: Priyanka Gandhi to the government | किसानों से गन्ना खरीद की कीमत बढ़ाएं : प्रियंका गांधी ने सरकार से कहा

किसानों से गन्ना खरीद की कीमत बढ़ाएं : प्रियंका गांधी ने सरकार से कहा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने किसानों से गन्ने की खरीद का मूल्य बढ़ाने का सरकार से आग्रह करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले तीन वर्षों में इन कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है जबकि रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार हर महीने एलपीजी के दाम बढ़ा रही है और पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें तीन-चार महीनों में 60 से 70 बार बढ़ चुकी हैं। प्रियंका गांधी ने हैशटैग ‘महंगे दिन’ और ‘गन्ने के दाम बढ़ाओ’ के साथ ट्वीट किया, “लेकिन तीन वर्षों से किसानों के लिए गन्ने की कीमतें नहीं बढ़ीं ।” कांग्रेस नेता ने पिछले हफ्ते भी यह मुद्दा उठाया था और कहा था कि किसानों के लिए डीजल एवं बिजली की कीमतों में नियमित बढ़ोत्तरी के बावजूद गन्ने की कीमत में पिछले तीन वर्षों में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Increase the price of sugarcane purchase from farmers: Priyanka Gandhi to the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे