दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा-स्थिति नियंत्रण में है

By भाषा | Updated: August 9, 2020 21:39 IST2020-08-09T21:39:09+5:302020-08-09T21:39:09+5:30

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,300 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.45 लाख से अधिक हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 4,111 हो गई।

Increase in cases of Kovid-19 in Delhi: Chief Minister Kejriwal said - situation is under control | दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा-स्थिति नियंत्रण में है

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि राजधानी में कोविड-19 के नये मामलों में बढ़ोतरी ‘‘बाहर के मरीजों की यहां होने वाली जांच के चलते हुई है।

Highlights दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में मामूली वृद्धि हो रही है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि हालात अभी नियंत्रण में हैं।

नयी दिल्ली: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में हो रही मामूली वृद्धि के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि हालात अभी नियंत्रण में हैं। साथ ही दोहराया कि अगर हालात और खराब होते हैं तो ऐसे में आप सरकार किसी भी संकट से निपटने के लिए तैयार है। रविवार को दिल्ली में उपचाराधीन मामले बढ़ कर 10,729 हो गए जो शनिवार को 10,667 थे। शहर में लोगों के संक्रमित होने की दर 5.46 प्रतिशत है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,300 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.45 लाख से अधिक हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 4,111 हो गई। एक दिन में सामने आने वाले नये मामलों की संख्या में पिछले सप्ताहांत में कमी आयी थी लेकिन इसमें पिछले कुछ दिनों से फिर से बढ़ोतरी देखी गई है। अब एक दिन में एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि राजधानी में कोविड-19 के नये मामलों में बढ़ोतरी ‘‘बाहर के मरीजों की यहां होने वाली जांच के चलते हुई है।’’ जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसी जानकारी आयी है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली के बाहर के कई रोगियों की जांच यहां की जा रही है, इसलिए मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अन्यथा यहां मामलों में कमी आई है।’’

आंबेडकर नगर में एक अस्पताल के उद्घाटन में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर कोविड-19 की स्थिति बिगड़ती है तो उनकी सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘हालात काबू में हैं। सभी मानदंड सही हैं, लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर सुधर रही है, नए मामले आने और मृत्यु दर में गिरावट आयी है।’’ उन्होंने कहा कि अस्पताल का उद्घाटन शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने की दिशा में एक कदम है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने धीरे-धीरे कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी है।’’ इसके अलावा, पिछले कुछ दिनों में जांच की संख्या में वृद्धि हुई है और शनिवार को 24,592 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई। प्राधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त अवधि के दौरान कुल 5,702 आरटी-पीसीआर जांच और 18,085 रैपिड-एंटीजन जांच की गईं। अब तक, राष्ट्रीय राजधानी में 11,92,082 जांच की गई हैं, जो प्रति 10 लाख की आबादी पर 62,741 जांच है।

प्राधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामले 1,45,427 हैं। 1,30,587 मरीज या तो संक्रमण से ठीक हो गए हैं या बाहर चले गए हैं। वर्तमान में 10,729 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 5,462 घर पर पृथक-वास में हैं। ठीक होने की दर 89.79 प्रतिशत है। शनिवार को शहर में कोविड-19 के 1,404 नये मामले सामने आये थे और 16 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई थी। उपचाराधीन मामलों की संख्या 10,667 थी। दिल्ली में अब निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 472 है। 

Web Title: Increase in cases of Kovid-19 in Delhi: Chief Minister Kejriwal said - situation is under control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे