गुजरात: कांग्रेस-BJP के 70 विधायकों को आयकर विभाग का नोटिस, हो सकती है कार्रवाई
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 18, 2019 08:16 IST2019-07-18T07:57:21+5:302019-07-18T08:16:51+5:30
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया कि उन्हें कई विधायकों को नोटिस भेजे जाने की जानकारी है. उन्होंने कहा, ''जन प्रतिनिधि के रूप में प्रक्रिया का पालन करना हमारा कर्तव्य है.'' हालांकि रुपाणी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनको कोई नोटिस नहीं मिला है. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में फिलहाल 6 सीटें खाली हैं.

विधायकों को नोटिस मिलने की वजह से सियासी गलियारों में भूचाल सा आ गया है.
गुजरात के 70 से ज्यादा विधायकों को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. इनमें कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के विधायक शामिल हैं. उनकी संपत्ति से जुड़े हलफनामे में विसंगतियां पाए जाने पर नोटिस भेजे गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग के अनुरोध पर उनके हलफनामों की जांच की गई थी.
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया कि उन्हें कई विधायकों को नोटिस भेजे जाने की जानकारी है. उन्होंने कहा, ''जन प्रतिनिधि के रूप में प्रक्रिया का पालन करना हमारा कर्तव्य है.'' हालांकि रुपाणी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनको कोई नोटिस नहीं मिला है. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में फिलहाल 6 सीटें खाली हैं.
इस हिसाब से विधानसभा के कुल सदस्यों में से 40 फीसदी विधायकों को नोटिस मिले हैं. संभवत: पहली बार आयकर विभाग ने इतनी तादाद में विधायकों को नोटिस भेजा है.
आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन उम्मीदवारों की 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले दाखिल आयकर रिटर्न और चुनावी हलफनामे में दिखाई गई आय में विसंगतियां पाई गईं, उनसे ही जवाब मांगा गया है. इन विधायकों को विसंगतियां समझाने के लिए समय दिया गया है.
संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सकती है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने नोटिस जारी करने की पुष्टि की है, लेकिन गोपनीयता नियमों का हवाला देते हुए विधायकों की पहचान बताने से इनकार कर दिया है.
सियासी गलियारों में भूचाल
फिलहाल गुजरात विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इतनी तादाद में विधायकों को नोटिस मिलने की वजह से सियासी गलियारों में भूचाल सा आ गया है. दिनभर यही मामला चर्चा में रहा. नोटिस पाने वाले विधायकों ने अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से संपर्क करना शुरू कर दिया है.