आयकर विभाग ने महाराष्ट्र, गोवा में इस्पात विनिर्माण समूह के परिसरों में छापेमारी की

By भाषा | Published: August 28, 2021 05:15 PM2021-08-28T17:15:32+5:302021-08-28T17:15:32+5:30

Income Tax Department raids steel manufacturing group's premises in Maharashtra, Goa | आयकर विभाग ने महाराष्ट्र, गोवा में इस्पात विनिर्माण समूह के परिसरों में छापेमारी की

आयकर विभाग ने महाराष्ट्र, गोवा में इस्पात विनिर्माण समूह के परिसरों में छापेमारी की

आयकर (आई-टी) विभाग ने महाराष्ट्र और गोवा के एक इस्पात विनिर्माण और व्यापार समूह के परिसरों में छापेमारी के बाद 175 करोड़ रुपये की कथित कर चोरी का पता लगाया है। सीबीडीटी ने शनिवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के पुणे, नासिक और अहमदनगर जिलों और गोवा में बुधवार को छापेमारी की गई और कुल 44 परिसरों को इसमें शामिल किया गया। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा, ‘‘अब तक कुल 175.5 करोड़ रुपये की बेहिसाबी आय का पता चला है, जिसमें बेहिसाब नकदी और आभूषण, फर्जी खरीद आदि शामिल है।’’ बयान में कहा गया है कि तीन करोड़ रुपये की ‘‘बेहिसाब’’ नकदी और 5.20 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए हैं। सीबीडीटी ने दावा किया कि छापेमारी के दौरान 1.34 करोड़ रुपये मूल्य की 194 किलोग्राम चांदी की वस्तुएं मिली हैं। उसने कहा कि छापेमारी के दौरान मिले साक्ष्य से पता चला है कि समूह विभिन्न फर्जी खरीद की बुकिंग कर धोखाधड़ी में भी शामिल है।बयान में कहा गया है, ‘‘फर्जी चालान जारी करने वालों के परिसरों को भी छापेमारी के दौरान शामिल किया गया।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘इन लोगों से अब तक करीब 160 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद की पहचान की गई है।’’ सीबीडीटी ने दावा किया कि कर अधिकारी ने परिसर से ‘‘3.5 करोड़ रुपये के माल की कमी और चार करोड़ रुपये के अतिरिक्त स्टॉक को पाया और इसे करदाता द्वारा स्वीकार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax Department raids steel manufacturing group's premises in Maharashtra, Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे