शरद पवार-उद्धव ठाकरे सहित इन नेताओं को आयकर विभाग का नोटिस, जानें क्या है वजह
By स्वाति सिंह | Updated: September 22, 2020 14:26 IST2020-09-22T14:26:25+5:302020-09-22T14:26:25+5:30

शरद पवार-उद्धव ठाकरे सहित इन नेताओं को आयकर विभाग का नोटिस, जानें क्या है वजह
HighlightsNCP प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। ये नोटिस पिछले चुनाव में दिए गए हलफनामे को लेकर पहुंचा है।
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि ये नोटिस पिछले चुनाव में दिए गए हलफनामे को लेकर पहुंचा है।
आयकर विभाग ने यह नोटिस शरद पवार सहित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मंत्री आदित्य ठाकरे, एनसीपी नेता सुप्रिया सूले को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की ओर से इस नोटिस के जरिए पिछले कुछ चुनावों में दाखिल किए गए हलफनामे की जानकारी मांगी गई है।