उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी, पूर्व राज्यपाल ने भी रखी थी मांग
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 27, 2021 12:08 IST2021-08-27T12:03:46+5:302021-08-27T12:08:29+5:30
उत्तर प्रदेश में कई जगहों के नाम बदले जा रहे हैं । अब खबर है कि सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की योजना बनाई जा रही है । इसके तहत सीएम योगी आदित्यनाथ के पास एक प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है ।

फोटो - सुल्तानपुर का नाम कुश भवनपुर करने की तैयारी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार अब सुल्तानपुर जिले का नाम कुश भवनपुर करने की योजना बना रही है । कुष भगवान राम के पुत्र का नाम है ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्व मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि जिला का नाम बदलने को लेकर एक प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा गया है, जो इसे राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी दिलाएगी । भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने 2018 में विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था । वह लंभुआ (सुल्तानपुर) से प्रतिनिधि है ।
बाद में, सुल्तानपुर के जिला मजिस्ट्रेट और अयोध्या के मंडल आयुक्त ने सिफारिश की कि राज्य सरकार और राजस्व बोर्ड ने सुल्तानपुर के प्राचीन इतिहास का जिक्र करते हुए जिले का नाम बदलकर कुश भवनपुर कर दें । अगर मंजूरी मिल जाती है, तो फैजाबाद के अयोध्या बनने के बाद सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का तीसरा जिला बन जाएगा, जिसका नाम बदला जाएगा । इसके अलावा इलाहाबाद का नाम भी प्रयागराज कर दिया गया है ।
मार्च 2019 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुल्तानपुर जिले का नाम कुश भवनपुर करने का अनुरोध किया था । नाइक ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि उन्होंने सुल्तानपुर के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें सुल्तानपुर के इतिहास पर एक किताब भेंट की और जिले का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की मांग की ताकि "अपने पिछले गौरव को बनाया रखा जा सके । "
इसके अलावा हाल ही में उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ का नाम बदलकर हरीगढ़ करने का प्रस्ताव भी रखा गया है । अलीगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह के अनुसार, "अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की लंबे समय से मांग थी। जिला पंचायत ने प्रस्ताव को निर्विरोध मंजूरी दे दी। अब इसे राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।"