कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर ओडिशा में ऑक्सीजन प्लांट चालू रखने के निर्देश दिए गए

By भाषा | Updated: August 3, 2021 22:56 IST2021-08-03T22:56:12+5:302021-08-03T22:56:12+5:30

In view of the possible third wave of Kovid-19, instructions were given to keep the oxygen plant operational in Odisha. | कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर ओडिशा में ऑक्सीजन प्लांट चालू रखने के निर्देश दिए गए

कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर ओडिशा में ऑक्सीजन प्लांट चालू रखने के निर्देश दिए गए

भुवनेश्वर, तीन अगस्त ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अगस्त के अंत में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि राज्य के 20 जिला मुख्यालय अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट चालू रहे।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में पटनायक ने कहा, “राज्य सरकार द्वारा दो अधिकारियों को विशेष रूप से ऑक्सीजन प्लांट के उत्पादन और प्रबंधन कार्य के निरीक्षण के लिए नियुक्त किया गया है।” अन्य राज्यों को तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ओडिशा सरकार ने मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार ए के त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक कार्यबल गठित किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के स्टील उत्पादकों ने महामारी की दूसरी लहर के दौरान लगभग 47,800 मीट्रिक टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In view of the possible third wave of Kovid-19, instructions were given to keep the oxygen plant operational in Odisha.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे