हादसे की आशंका को देखते हुए थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने खुद हटाए सड़क पर बिखरे बालू
By भाषा | Updated: February 16, 2021 15:56 IST2021-02-16T15:56:23+5:302021-02-16T15:56:23+5:30

हादसे की आशंका को देखते हुए थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने खुद हटाए सड़क पर बिखरे बालू
नोएडा, 16 फरवरी थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने किसी तरह के हादसे से बचने के लिए सोमवार देर रात सड़क पर बिखरे बालू को खुद हटाने का काम किया। पुलिस के इस कदम की सराहना हो रही है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी वरुण पंवार ने बताया, ‘‘सोमवार देर रात को गश्त के दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे सड़क पर बालू पड़ा हुआ दिखाई दिया। बालू की वजह से वाहनों के फिसलने की आशंका रहती है।’’
अधिकारी ने बताया कि मजदूर तलाशने का प्रयास किया गया लेकिन रात अधिक होने के कारण मजदूर नहीं मिले। इसके बाद पीआरवी तथा थाने की अन्य गाड़ियों पर तैनात पुलिसकर्मियों की मदद से उन्होंने खुद फावड़े से बालू हटाया।
उन्होंने बताया कि सड़क हादसे की आशंका को देखते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों की मदद से खुद ही यह कार्य करने का फैसला किया।
थाना प्रभारी के इस कदम की काफी सराहना हो रही है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।