ओडिशा में नाबालिगों में संक्रमण की ऊंची दर के मद्देनजर इस समूह पर हो रहा सीरो सर्वेक्षण

By भाषा | Published: August 31, 2021 02:34 PM2021-08-31T14:34:42+5:302021-08-31T14:34:42+5:30

In view of the high rate of infection among minors in Odisha, sero survey is being done on this group | ओडिशा में नाबालिगों में संक्रमण की ऊंची दर के मद्देनजर इस समूह पर हो रहा सीरो सर्वेक्षण

ओडिशा में नाबालिगों में संक्रमण की ऊंची दर के मद्देनजर इस समूह पर हो रहा सीरो सर्वेक्षण

ओडिशा में कोरोना वायरस महामारी पर निगरानी के लिए मौजूदा सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण 18 साल से कम उम्र के लोगों पर केंद्रित है क्योंकि बच्चों और किशोर-किशोरियों में संक्रमण दर पिछले दो सप्ताह से बढ़ रही है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 साल से कम उम्र के लोगों में संक्रमण दर 17 फीसदी से अधिक हो गई है, जो कि चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि ओडिशा में समुदायों में संक्रमण पर निगरानी के लिए इससे पहले जो सीरो सर्वेक्षण कराए गए थे, उसमें वयस्कों को शामिल किया गया था। लेकिन नाबालिगों में संक्रमण की उच्च दर के मद्देनजर अधिकारी अब इस आयुवर्ग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी 12 जिलों में राज्यस्तर का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। यह सर्वेक्षण आईसीएमआर-क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र द्वारा कराया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम को विस्तार देने के बाद पहली बार यह सर्वेक्षण हो रहा है। अगस्त तक ओडिशा में टीके की 2,17,83,156 खुराक दी गई हैं। सर्वेक्षण से जुड़े एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि निकट भविष्य में शिक्षण संस्थानों को खोले जाने और टीकाकरण में अंतिम व्यक्ति तक की ज़रूरत को देखते हुए बच्चों और किशोर-किशोरियों तथा टीके की खुराक नहीं लेने वाले समूह के वायरस की चपेट में आने से जुड़े सबूतों को जमा करना बेहद ज़रूरी है। अधिकारी ने बताया कि सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण 30 अगस्त से 20 सितंबर तक राज्य में आम आबादी और स्वास्थ्यकर्मियों में सार्स-सीवोवी-2 एंटीबॉडी का पता लगाने और उम्र के आधार पर इसकी तुलना के लिए किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 638 नए मामले सामने आए और 68 लोगों की मौत हुई। नए मरीजों में 110 बच्चे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In view of the high rate of infection among minors in Odisha, sero survey is being done on this group

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे