उत्तराखंड में त्रिवेंद्र कार्यकाल में नियुक्त दायित्वधारियों को पद से हटाया

By भाषा | Updated: April 2, 2021 17:09 IST2021-04-02T17:09:29+5:302021-04-02T17:09:29+5:30

In Uttarakhand, the tenants appointed during Trivandra's tenure were removed from the post. | उत्तराखंड में त्रिवेंद्र कार्यकाल में नियुक्त दायित्वधारियों को पद से हटाया

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र कार्यकाल में नियुक्त दायित्वधारियों को पद से हटाया

देहरादून, दो अप्रैल उत्तराखंड में पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के कार्यकाल में नियुक्त किए गए मंत्रिस्तरीय दर्जा प्राप्त व्यक्तियों को उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया।

मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा यहां इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि 18 मार्च 2017 से वर्तमान तक विभिन्न आयोगों, निगमों, परिषदों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य पदों पर नियुक्त गैर सरकारी लोगों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है।

हांलांकि, इस आदेश में उन लोगों को छूट दी गयी है जिन्हें किसी संवैधानिक पद पर एक निर्धारित अवधि के लिए नियुक्ति दी गई थी।

पिछले माह की नौ तारीख को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में सौ से अधिक लोगों को मंत्रिस्तरीय दर्जा देते हुए विभिन्न आयोगों, निगमों और परिषदों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सलाहकार और सदस्य जैसी नियुक्तियां दी गई थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Uttarakhand, the tenants appointed during Trivandra's tenure were removed from the post.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे