टोंक में बदमाशों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या की, 30 लाख रुपये से भरा बैग लूटा

By भाषा | Updated: March 18, 2021 15:49 IST2021-03-18T15:49:41+5:302021-03-18T15:49:41+5:30

In Tonk, miscreants shot and killed a businessman, looted a bag full of 30 lakh rupees | टोंक में बदमाशों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या की, 30 लाख रुपये से भरा बैग लूटा

टोंक में बदमाशों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या की, 30 लाख रुपये से भरा बैग लूटा

जयपुर, 18 मार्च राजस्थान के टोंक जिले के निवाई थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बैंक के बाहर अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी की दिनदहाड़े कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी और उसका बैग लूट लिया जिसमें 30 लाख रुपये थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि निवाई के झिलाय रोड स्थित निजी बैंक के बाहर आढ़ती सत्यनारायण खंडेलवाल (60) पर बाइक सवार तीन बदमाश ने गोलीबारी कर दी और उनका 30 लाख रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि घायल व्यापारी को उपचार के लिये जयपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं और सभी जगहों पर नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Tonk, miscreants shot and killed a businessman, looted a bag full of 30 lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे