पिछले तीन वर्षों में लगभग 80 करोड़ रुपये मूल्य का 78 हजार किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त

By भाषा | Updated: December 15, 2021 21:50 IST2021-12-15T21:50:10+5:302021-12-15T21:50:10+5:30

In the last three years, more than 78 thousand kg of ganja worth about Rs 80 crore seized | पिछले तीन वर्षों में लगभग 80 करोड़ रुपये मूल्य का 78 हजार किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त

पिछले तीन वर्षों में लगभग 80 करोड़ रुपये मूल्य का 78 हजार किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त

रायपुर, 15 दिसंबर छत्तीसगढ़ में पिछले लगभग तीन वर्षों में 79.96 करोड़ रुपये मूल्य का 78,351 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया है। इस अवधि के दौरान राज्य में 3.68 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 1,990 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है।

विधानसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक डमरुधर पुजारी के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि एक जनवरी वर्ष 2019 से 20 नवंबर 2021 के बीच राज्य में 1972 मामलों में 79,96,40,262 रुपये मूल्य का कुल 78351.882 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। इसी तरह इस अवधि में 42 मामलों में 3,68,56,754 रुपये मूल्य का 1990.322 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया।

साहू ने बताया कि वर्ष 2019 में 12.41 करोड़ रुपये मूल्य का 22,387 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। वहीं 2020 और 2021 (20 नवंबर तक) में क्रमशः 27,352 किलोग्राम (21.16 करोड़ रुपए मूल्य) और 28,611 किलोग्राम (46.38 करोड़ रुपए मूल्य) गांजा जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में गांजा की तस्करी के मामले में 2,910 लोगों को जबकि 61 लोगों को ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मंत्री ने बताया कि गांजा की तस्करी के 36 आरोपी फरार हैं तथा इस दौरान इन मामलों में तीन सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the last three years, more than 78 thousand kg of ganja worth about Rs 80 crore seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे