तमिलनाडु में मतदाताओं को वोट डालने से पहले दस्ताने दिए जाएंगे

By भाषा | Updated: March 8, 2021 20:45 IST2021-03-08T20:45:01+5:302021-03-08T20:45:01+5:30

In Tamil Nadu, voters will be given gloves before casting their votes. | तमिलनाडु में मतदाताओं को वोट डालने से पहले दस्ताने दिए जाएंगे

तमिलनाडु में मतदाताओं को वोट डालने से पहले दस्ताने दिए जाएंगे

चेन्नई, आठ मार्च तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट उपलब्ध कराई जाएगी जबकि अन्य मतदाताओं को वोट डालने के लिए दस्ताने दिए जाएंगे। यह कदम कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उठाया गया है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सत्यब्रत साहू ने यहां सोमवार को बताया कि मतदान के दिन वोट डालने से पहले हर मतदाता को दस्ताने दिए जाएंगे ताकि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए संक्रमण का प्रसार न हो।

अधिकारी ने सचिवालय में प्रेस वार्ता में कहा कि छह अप्रैल को मतदान के दिन कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी उपायों को किया जाएगा, मसलन, थर्मल स्कैनर से लोगों के शरीर के तापमान की जांच करना।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क लगाकर मतदान केंद्र जाएं और एक-दूसरे से दूरी भी बना कर रखें।

साहू ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को बुखार है या उसे कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह है तो उसे चिकित्सा प्रमाण पत्र दिया जाएगा और आखिरी के एक घंटे में वोट डालने की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगर कोई शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित है या उसे शक है कि वह वायरस से पीड़ित है तो उसे पीपीई किट पहन कर वोट डालने की इजाजत दी जाएगी। यह पीपीई किट अधिकारी उस शख्स को देंगे। पीपीई किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इंतजाम किए गए हैं।

सीईओ ने कहा कि महामारी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों और कर्मचारियों, दोनों की संख्या में इजाफा किया गया है। अब कुल 88,937 मतदान केंद्र होंगे तथा 4,79,892 कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

राज्य में 76 मतगणना केंद्र होंगे।

उन्होंने बताया कि अब तक वेब कैमरों से केवल संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी की जाती थी लेकिन अब 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेब कैमरों से नजर रखी जाएगी।

छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियों को दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरा किया गया है।

साहू ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 12 मार्च को शुरू होगी और 19 मार्च तक चलेगी तथा शनिवार और रविवार को नामांकन दायर नहीं किए जा सकेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि निशुल्क ‘1950’ नम्बर पर फोन कर चुनाव संबंधी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

सीईओ ने बताया कि वोटर मतदाता पहचान पत्र के अलावा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटो लगी हुई बैंक या डाक घर की पास बुक या पेंशन दस्तावेज समेत 11 दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं, कोविड-19 से प्रभावित और दिव्यांग मतदाताओं के लिए डाक मत पत्रों की सुविधा उपलब्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Tamil Nadu, voters will be given gloves before casting their votes.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे