श्रीनगर में आतंकियों ने ढाबे के मालिक के बेटे को मारी गोली

By भाषा | Updated: February 17, 2021 23:21 IST2021-02-17T23:21:03+5:302021-02-17T23:21:03+5:30

In Srinagar, terrorists shot dead the owner of the dhaba | श्रीनगर में आतंकियों ने ढाबे के मालिक के बेटे को मारी गोली

श्रीनगर में आतंकियों ने ढाबे के मालिक के बेटे को मारी गोली

श्रीनगर, 17 फरवरी श्रीनगर के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में बुधवार शाम को आतंकवादियों ने मशहूर कृष्णा ढाबे के मालिक के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित आकाश मेहरा को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन मुस्लिम जांबाज फोर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

कृष्णा ढाबा दुर्गनाग इलाके में स्थित एक लोकप्रिय ढाबा है। भारत और पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) के कार्यालय और जम्मू-कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश के निवास जैसे कई महत्वपूर्ण भवन ढाबे से 200 मीटर के दायरे में स्थित हैं ।

पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही है क्योंकि कुछ चश्मदीदों ने बताया कि हमले के बाद आतंकवादी भाग गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Srinagar, terrorists shot dead the owner of the dhaba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे