राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना से 8.84 लाख किसान लाभान्वित: भाटी

By भाषा | Updated: December 2, 2021 21:51 IST2021-12-02T21:51:43+5:302021-12-02T21:51:43+5:30

In Rajasthan, 8.84 lakh farmers benefited from Mukhyamantri Kisan Mitra Yojana: Bhati | राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना से 8.84 लाख किसान लाभान्वित: भाटी

राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना से 8.84 लाख किसान लाभान्वित: भाटी

जयपुर, दो दिसंबर राजस्थान में मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना से 8.84 लाख से अधिक काश्तकार लाभान्वित हुए हैं,उन्हें 231 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया गया है।

राज्य के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना में 8 लाख 84 हजार से अधिक काश्तकारों को लाभान्वित करते हुए 231 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान दिया गया है। इनमें से 3 लाख 41 हजार से अधिक काश्तकारों के बिजली बिल शून्य स्तर पर आ गए हैं।

एक बयान में उन्होंने कहा कि राज्य के विद्युत निगमों में तकनीकी सहायकों के रिक्त 1512 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

भाटी ने यहां जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी वर्ष मई में मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना में एक हजार रुपये प्रतिमाह व 12 हजार रुपये सालाना अतिरिक्त अनुदान देने की योजना लागू की है। काश्तकारों को राज्य सरकार अनुदानित 90 पैसे प्रति यूनिट की दर पर बिजली उपलब्ध करा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Rajasthan, 8.84 lakh farmers benefited from Mukhyamantri Kisan Mitra Yojana: Bhati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे