ओडिशा में अपर प्राइमरी शिक्षक के पास चार करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की संपत्ति का पता चला
By भाषा | Updated: December 16, 2020 12:59 IST2020-12-16T12:59:04+5:302020-12-16T12:59:04+5:30

ओडिशा में अपर प्राइमरी शिक्षक के पास चार करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की संपत्ति का पता चला
बरहमपुर (ओडिशा), 16 दिसंबर सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने गजपति जिले में एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक सहायक शिक्षक के पास से 4.03 करोड़ रुपये मूल्य से ज्यादा की संपत्ति का पता लगाया है।
उन्होंने बताया कि यह संपत्ति आरोपी शिक्षक, उनकी पत्नी और बेटे के नाम पर होने का पता चला है।
छापेमारी के दौरान विभाग के अधिकारियों को परलाखेमुंडी में विभिन्न स्थानों पर आठ बहुमंजिला इमारतों और आठ स्थानों पर जमीनों के हिस्से का पता चला जो कि शिक्षक की अचल संपत्ति है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।