बिहार के नालंदा जिले में प्ले ब्वॉय बनाने का ऑफर देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पांच शातिर गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Published: October 10, 2021 02:47 PM2021-10-10T14:47:47+5:302021-10-10T15:04:54+5:30

लहेरी थाना पुलिस ने पांच ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो पुरुषों को हाई प्रोफाईल महिलाओं से संबंध बनाने के लिए ’जिगोलो क्लब’ का सदस्य बनाने के नाम पर ठगी करते थे.

In Nalanda district of Bihar, the gang who cheated by offering to make a play boy was busted by the police, five vicious arrested | बिहार के नालंदा जिले में प्ले ब्वॉय बनाने का ऑफर देकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पांच शातिर गिरफ्तार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsप्ले ब्यॉय की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला आया सामने छापेमारी कर पांच बदमाशों को 23 मोबाइल, 31 हजार नकद व चार एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया लड़कों को ये वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा जाता था

बिहार के नालंदा, शेखपुर और नवादा जिले ठगी का केन्द्र बनते जा रहे हैं. दवाओं की जालसाजी के नाम पर कमाई का धंधा हो अथवा साईबर ठगी का जरिया, इन जिलों में ठगी का धंधा फलने-फूलने लगा है. इसी कड़ी में नालंदा पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो प्ले ब्यॉय की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा में शामिल थे. नालंदा में बैठे ठग महिलाओं की फर्जी तस्वीर लगाकर लड़कों को प्ले ब्यॉय बनाने का ऑफर दे रहे थे. ऐसे गोरखधंधे के सहारे ठगों ने मोटी रकम कमा ली.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के लहेरी थाना पुलिस ने पांच ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो पुरुषों को हाई प्रोफाईल महिलाओं से संबंध बनाने के लिए ’जिगोलो क्लब’ का सदस्य बनाने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच की और इसके बाद आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. नांलंदा की डीएसपी मो. डा. शिब्ली नोमानी ने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि लहेरी थाना क्षेत्र के भरावपर निवासी धर्मेंद्र कुमार के मकान में ठगी का खेल चल रहा है. सूचना मिलते ही घर पर छापेमारी कर पांच बदमाशों को 23 मोबाइल, 31 हजार नकद व चार एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि ठगी का ये सारा खेल इंडियन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर खेला जा रहा था.डीएसपी ने बताया कि ठगों ने फर्जी इंडियन एस्कॉर्ट सर्विस शुरू किया था. इसमें फेसबुक समेत दूसरे सोशल मीडिया साइट पर लड़की और महिलाओं की तस्वीर लगा कर प्रोफाइल बनाया. फिर युवकों को अपना निशाना बनाना शुरू किया. उन्हें प्ले ब्वॉय की नौकरी देने का मैसेज भेजा जाता था. मैसेज में कहा जाता था कि अगर वे महिलाओं को खुश कर देंगे तो उन्हें अच्छे खासे पैसे मिलेंगे. तबीयत भी रंगीन हो और साथ में पैसे भी मिले. कई लोग इस झांसे में पड़ गये. कतरीसराय निवासी पिंटू कुमार, गिरियक थाना क्षेत्र के सकुचीसराय निवासी मुकेश कुमार, शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय निवासी गौतम कुमार, नवादा जिला के पकडीबरामा निवासी किशोर कुमार व कतरीसराय निवासी लक्ष्मण कुमार शामिल है. ये लोग इंडियन स्काट सर्विस काल बाय जाब आनलाइन सर्विस एंड इंडियन स्काट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक वेबसाइट चला रहा था और जिगोलो क्लब ज्वाइन करने व रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था.

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बेरोजगार युवाओं को बडे घरानों की औरतों को खुश करने के बदले में मोटी रकम का लालच देकर ठगी कर रहा था. ये इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों को निशाना बनाते थे और जिगोलो बनने का ऑफर देते थे. इसके बदले में वह रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर लाखों की ठगी करते थे. डीएसपी ने बताया कि जो लोग इस गैंग के झांसे में आ जाते हैं, उन्हें ये वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा जाता था. जिसके लिए ये संबंधित युवक को मैसेज के जरिए एक बैंक अकाउंट नंबर देते हैं और उसमें हजारों रुपये ट्रांसफर कराने को कहते. रुपया ट्रांसफर होते ही ये पीड़ितों के नंबर ब्लाक कर देते थे.

Web Title: In Nalanda district of Bihar, the gang who cheated by offering to make a play boy was busted by the police, five vicious arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे