मप्र में शिकारियों ने रेडियो कॉलर बाघिन का करंट लगाकर किया शिकार

By भाषा | Updated: November 21, 2021 15:03 IST2021-11-21T15:03:49+5:302021-11-21T15:03:49+5:30

In MP, hunters hunted radio collar tigress by applying current | मप्र में शिकारियों ने रेडियो कॉलर बाघिन का करंट लगाकर किया शिकार

मप्र में शिकारियों ने रेडियो कॉलर बाघिन का करंट लगाकर किया शिकार

सीधी (मप्र), 21 नवंबर मध्यप्रदेश के सीधी जिले के संजय बाघ अभयारण्य से इस महीने की शुरूआत में लापता हुई रेडियो कॉलर बाघिन को कथित तौर पर प्रदेश के सिंगरौली जिले में शिकारियों ने करंट लगाकर जान से मार दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

वन अधिकारी ने बताया कि उसके जले हुये चमड़े, बाल व कॉलर आई.डी. सिंगरौली जिले के सरई पश्चिम रेंज के बंजारी गांव के समीप जंगल में मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

संजय बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक वाई पी सिंह ने बताया कि बाघिन टी-30, पांच नवम्बर 4:30 बजे शाम को मोहन रेंज (कुसमी) के मांच महुआ टावर के समीप ही विश्राम कर रही थी। उन्होंने बताया कि शाम 6:30 बजे उसकी लोकेशन वहां से तकरीबन पांच किलोमीटर दूर सिंगरौली जिले के पश्चिम सरई वन परिक्षेत्र के बंजारी गांव के समीप मिली। यह बाघिन बंजारी गांव तक गोपद नदी पार कर पहले भी जा चुकी थी।

उन्होंने कहा कि पांच नवंबर की रात 11:30 बजे के बाद इस बाघिन का लोकेशन नहीं मिला।

सिंह ने बताया कि बंजारी गांव के समीप जंगल में शनिवार सुबह एक गड्ढे में चमड़े के छोटे-छोटे टुकड़े व बाल मिले और इससे थोडी ही दूर पर खून से सने जूट के दो बोरे व जली हुई कालर आई.डी. भी मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘बाघिन को करंट लगाकर मारे जाने के सबूत मिले हैं। इसमें शातिर शिकार गिरोह के शामिल होने कि आशंका है। जंगल से तकरीबन दो किलोमीटर दूर लगे ट्रांसफार्मर से नंगे तार लगाने के लिये खूँटियों के गड्ढे मिले हैं।’’

सिंह ने बताया कि गिरोह को पकड़ने के लिये सिंगरौली जिले के वन अमले सहित पुलिस बल कि सहायता ली जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In MP, hunters hunted radio collar tigress by applying current

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे