मेघालय में हेक के स्थान पर शुल्लै को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई

By भाषा | Updated: July 27, 2021 18:26 IST2021-07-27T18:26:13+5:302021-07-27T18:26:13+5:30

In Meghalaya, Shullai was sworn in as minister in place of Heck | मेघालय में हेक के स्थान पर शुल्लै को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई

मेघालय में हेक के स्थान पर शुल्लै को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई

शिलांग, 27 जुलाई भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक सनबोर शुल्लै ने मेघालय में कोनराड संगमा की सरकार में मंगलवार को मंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने अपनी पार्टी के नेता और स्वास्थ्य मंत्री ए एल हेक का स्थान लिया है।

शुल्लै को राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस समारोह में संगमा, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। शुल्लै शिलांग दक्षिण से तीन बार के विधायक के रूप में चुने गए हैं। वह मेघालय में भाजपा के दो विधायकों में से एक हैं और 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी थे। हेक, 2018 से संगमा सरकार में मंत्री थे।

शपथ ग्रहण के बाद संगमा ने कहा कि जल्दी ही मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा और शुल्लै को विभाग आवंटित किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Meghalaya, Shullai was sworn in as minister in place of Heck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे