महाराष्ट्र में विद्युत कंपनी के सुरक्षाकर्मी की ग्रामीणों ने पीट-पीट कर की हत्या

By भाषा | Updated: July 4, 2021 09:35 IST2021-07-04T09:35:52+5:302021-07-04T09:35:52+5:30

In Maharashtra, the security personnel of the electricity company were beaten to death by the villagers. | महाराष्ट्र में विद्युत कंपनी के सुरक्षाकर्मी की ग्रामीणों ने पीट-पीट कर की हत्या

महाराष्ट्र में विद्युत कंपनी के सुरक्षाकर्मी की ग्रामीणों ने पीट-पीट कर की हत्या

ठाणे, चार जुलाई महाराष्ट्र में यहां एक निजी विद्युत आपूर्ति कंपनी के सुरक्षाकर्मी की कथित रूप से ग्रामीणों के एक समूह ने उस समय पीट-पीट कर हत्या कर दी, जब वह बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपने सहकर्मियों के साथ वहां गया था। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

निजामपुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी कस्बे के तहत कानेरी गांव के कटाई इलाके में तुकाराम पवार और विद्युत कंपनी में उसके साथ काम करने वाले अन्य लोग बिजली के बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे, तभी 10 से 15 ग्रामीणों के एक समूह ने कंपनी के कर्मियों को कथित रूप से बुरी तरह पीटा और उन्हें बिजली नहीं काटने दी।

अधिकारी ने बताया कि पवार इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे भिवंडी के आईजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। निजामपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे मामले में आगे कार्रवाई करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच पवार के बेटे ने आरोप लगाया है कि विद्युत कंपनी की चूक के कारण उसके पिता की मौत हुई। विद्युत कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बिजलानी ने संवाददाताओं से कहा कि बिल का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ आमतौर पर इस प्रकार मुहिम चलाई जाती है और ऐसे में पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होती है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोई विशेष मुहिम चलाने पर हम पुलिस सुरक्षा लेते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Maharashtra, the security personnel of the electricity company were beaten to death by the villagers.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे