MP Ki Taja Khabar: तपती ​गर्मी के बीच हो रही पानी की कमी, ग्रामीणों ने पीएम और सीएम से लगाई मदद की गुहार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2020 20:15 IST2020-05-29T20:15:49+5:302020-05-29T20:15:49+5:30

मध्य प्रदेश में सीहोर ज़िले का पाटनी गांव तपती ​गर्मी के बीच पानी की कमी से जूझ रहा है। पानी लाने के लिए गांव के लोगों को करीब 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, इसके बाद भी उन्हें गंदा पानी नसीब होता है।

In Madhya Pradesh Locals of Patni village in Sehore travel at least 2 kms daily to fetch water | MP Ki Taja Khabar: तपती ​गर्मी के बीच हो रही पानी की कमी, ग्रामीणों ने पीएम और सीएम से लगाई मदद की गुहार

पानी का संकट कोरोना वायरस महामारी के बीच आया है। जहां एक ओर इस घातक वायरस से देश जूझ रहा है (फोटो सोर्स- ANI)

Highlightsतपती ​गर्मी के बीच मध्य प्रदेश का सीहोर ज़िले का पाटनी गांव पानी की कमी से जूझ रहा है।पानी लाने के लिए गांव के लोगों को करीब 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, इसके बाद भी उन्हें गंदा पानी नसीब होता है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में तपती ​गर्मी के बीच ​सीहोर ज़िले का पाटनी गांव पानी की कमी से जूझ रहा है। पानी लाने के लिए गांव के लोगों को करीब 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, इसके बाद भी उन्हें गंदा पानी नसीब होता है। एक स्थानीय महिला ने बताया: "गंदे पानी को ही पीते हैं क्या करें!" वहीं, इस मामले को लेकर एक अन्य ग्रामीण का कहना है, "हमारे गांव में पानी नहीं है। हमारे पास कोई और चारा नहीं है। बढ़ती गर्मी हमारे जीवन को मुश्किल बना रही है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से हमारी मदद करने का आग्रह करता हूं।" 

बता दें कि पानी का संकट कोरोना वायरस महामारी के बीच आया है। जहां एक ओर इस घातक वायरस से देश जूझ रहा है तो वहीं अब कई जिलों में गर्मी के कारण पानी की किल्लत देखने को मिलेगी। मालूम हो, देश में देशभर में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के 1।6 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस तरह संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से दुनिया में भारत नौवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि संक्रमण से मृतकों की संख्या 4,600 के आंकड़े को पार कर चीन में कोरोना वायरस से मौतों के आधिकारिक आंकड़े 4634 के करीब पहुंच गई है। 

हालांकि, जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी एंड मेडिसिन की वेबसाइट के मुताबिक चीन के मृतकों की संख्या को पार कर बृहस्पतिवार की रात तक भारत में मृतकों की संख्या 4695 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह आठ बजे के अपने अपडेट में बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के दौरान 194 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 4531 हो गयी। संक्रमण के 6566 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 1,58,333 हो गयी है। वर्तमान में 86,000 से ज्यादा संक्रमित हैं और 67,691 लोग ठीक हो चुके हैं। इस तरह ठीक होने की दर करीब 42.75 प्रतिशत के आसपास है। 

Web Title: In Madhya Pradesh Locals of Patni village in Sehore travel at least 2 kms daily to fetch water

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे