महाराष्ट्र के लातूर में बदमाशों ने सरकारी बस को चुराया, बिजली के खंभे में टक्कर मारने के बाद भागा

By भाषा | Updated: February 5, 2021 16:56 IST2021-02-05T16:56:26+5:302021-02-05T16:56:26+5:30

In Latur, Maharashtra, miscreants stole government bus, ran after hitting electric pole | महाराष्ट्र के लातूर में बदमाशों ने सरकारी बस को चुराया, बिजली के खंभे में टक्कर मारने के बाद भागा

महाराष्ट्र के लातूर में बदमाशों ने सरकारी बस को चुराया, बिजली के खंभे में टक्कर मारने के बाद भागा

मुंबई, पांच फरवरी महाराष्ट्र के लातूर जिले में अज्ञात बदमाशों ने राज्य परिवहन सेवा की एक बस की कथित रूप से चोरी की और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। बदमाश बस को बिजली के एक खंभे में टक्कर मारने के बाद भाग गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला तब सामने आया, जब बस के चालक ने बृहस्पतिवार रात निलंगा में औरद शाहजानी थाना को इसकी सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक, चालक ने रात में औरद बस स्टैंड में बस खड़ी की और सो गया, तभी कुछ बदमाश वाहन लेकर फरार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि बस के लापता होने के बाद तलाशी शुरू की गई और बस लगभग आठ किलोमीटर दूर शेल्गी गांव में पाई गई, जहां बस बिजली के एक खंभे से टकराई हुई थी।

उन्होंने बताया कि बस की कीमत 20 लाख रुपये है और क्षतिग्रस्त होने से 25,000 रुपये का नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि पुलिस को शक है कि नशे में धुत कुछ लोगों ने अपने गांव तक बस ले जाने की कोशिश की होगी और बिजली के खंभे से टक्कर के बाद भाग गए।

उन्होंने बताया कि एक शिकायत के आधार पर, आईपीसी की धारा 379 (चोरी) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Latur, Maharashtra, miscreants stole government bus, ran after hitting electric pole

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे