मध्यप्रदेश के खरगोन में थाना प्रभारी ने मजदूर को मारी लात, वीडियो वायरल

By भाषा | Updated: July 14, 2021 17:39 IST2021-07-14T17:39:39+5:302021-07-14T17:39:39+5:30

In Khargone, Madhya Pradesh, the station in-charge kicked the laborer, the video went viral | मध्यप्रदेश के खरगोन में थाना प्रभारी ने मजदूर को मारी लात, वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के खरगोन में थाना प्रभारी ने मजदूर को मारी लात, वीडियो वायरल

खरगोन (मध्यप्रदेश), 14 जुलाई मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बलकवाड़ा पुलिस थाना प्रभारी वरूण तिवारी का मजदूर को कथित तौर लात मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद प्रशासन ने तिवारी को लाइन अटैच कर दिया है। लात मारने की यह घटना सोमवार की बताई जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया ने बुधवार को बताया, ‘‘खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना प्रभारी वरूण तिवारी का मजदूर को लात मारते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार को खरगोन पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर मैंने थाना प्रभारी तिवारी को लाइन अटैच कर दिया है।’’

उन्होंने कहा कि सोमवार को एक ओवरलोड पिकअप वाहन को एबी रोड पर रोककर कार्रवाई की गई थी। इस दौरान का यह वीडियो है।

चौरसिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं और इस वीडियो की सत्यता और प्रमाणिकता की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Khargone, Madhya Pradesh, the station in-charge kicked the laborer, the video went viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे