कर्नाटक में एक ही परिवार के छह लोगों ने जलाशय में कूदकर दी जान
By भाषा | Updated: June 28, 2021 17:58 IST2021-06-28T17:58:59+5:302021-06-28T17:58:59+5:30

कर्नाटक में एक ही परिवार के छह लोगों ने जलाशय में कूदकर दी जान
यादगिर (कर्नाटक), 28 जून सामूहिक आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में एक ही परिवार के छह लोगों ने शाहपुर तालुक के एक गांव में जलाशय में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक जलाशय में भीमार्य सुरपुरा, उनकी पत्नी शांतम्मा, बेटा शिवराज, बेटियां सुमित्रा, श्रीदेवी और लक्ष्मी के शव मिले। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘वे सोमवार सुबह करीब 10 बजे खुद डूब गए होंगे लेकिन हमें इसके बारे में तब पता चला जब उनके शव पानी में बहते नजर आए।’’
पुलिस का आशंका है कि परिवार ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वे स्थानीय साहूकारों से लिया गया कर्ज वापस नहीं कर पा रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।