गुरुगाम में एक व्यक्ति ने पुत्रवधू, किरायेदार समेत चार लोगों की हत्या की

By भाषा | Updated: August 24, 2021 15:53 IST2021-08-24T15:53:57+5:302021-08-24T15:53:57+5:30

In Gurugam, a man killed four people including daughter-in-law, tenant | गुरुगाम में एक व्यक्ति ने पुत्रवधू, किरायेदार समेत चार लोगों की हत्या की

गुरुगाम में एक व्यक्ति ने पुत्रवधू, किरायेदार समेत चार लोगों की हत्या की

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में मंगलवार तड़के 58 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधू और किरायेदार के परिवार के तीन सदस्यों की कथित रूप से हत्या कर दी और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर कहा कि व्यक्ति को संदेह था कि उसकी पुत्रवधू के किरायेदार के साथ अवैध संबंध हैं। पुलिस के अनुसार राजेंद्र पार्क थानाक्षेत्र में पूर्व सैन्यकर्मी राव राय सिंह ने रात करीब ढाई बजे अपनी पुत्रवधू सुनीता, किरायेदार कृष्ण कुमार, उसकी पत्नी एवं दो बच्चों पर धारदार हथियार से हमला किया और बाद में उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम गुरुग्राम) दीपक शरण ने संवाददाताओं को से कहा, ‘‘मकान के उपरी हिस्से से चार शव बरामद किये गये । प्रथम दृष्टया ऐसा जान पड़ता है कि उनकी हत्या धारदार हथियार से वार करके की गयी है। आरोपी को पकड़ लिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि इस वारदात में घायल किरायेदार की तीन साल की लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिंह को संदेह था कि उसकी बहू एवं किरायेदार के बीच अवैध संबंध है। हालाकि पुलिस उपायुक्त ने कहा कि अपराध की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Gurugam, a man killed four people including daughter-in-law, tenant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Rao Rai Singh