गाजियाबाद में बदमाशों ने बसपा नेता पर गोली चलायी
By भाषा | Updated: June 30, 2021 01:24 IST2021-06-30T01:24:11+5:302021-06-30T01:24:11+5:30

गाजियाबाद में बदमाशों ने बसपा नेता पर गोली चलायी
गाजियाबाद, 29 जून गाजियाबाद में बाइक सवार दो हमलावरों ने मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता जगत सिंह पर उनके आवास के बाहर गोलियां चलाईं, जिसमें वह घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब लोनी के वार्ड नंबर 26 के पार्षद सिंह अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। पुलिस ने बताया कि बसपा नेता अपने घर के अंदर भागे, लेकिन उन्हें दो गोलियां लगीं। उन्होंने बताया कि बसपा नेता को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
एसपी (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है और विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।