फिरोजाबाद में 'गंबुजा' मछली करेगी डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा का सफाया

By भाषा | Updated: September 6, 2021 17:37 IST2021-09-06T17:37:02+5:302021-09-06T17:37:02+5:30

In Firozabad, 'Gambuza' fish will wipe out the larvae of mosquitoes that spread dengue. | फिरोजाबाद में 'गंबुजा' मछली करेगी डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा का सफाया

फिरोजाबाद में 'गंबुजा' मछली करेगी डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा का सफाया

फिरोजाबाद/लखनऊ, छह सितंबर डेंगू और मलेरिया बुखार के प्रकोप से फिरोजाबाद जिले में 51 मौतें होने तथा सैकड़ों अन्य के बीमार होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब 'गंबुजा' मछली का सहारा लेगा। इसके लिये करीब 25 हजार मछलियां मंगाई गयी हैं, जिन्हें गड्ढ़ो और तालाबों में डाला जा रहा हैं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि फिरोजाबाद जिला प्रशासन के सहयोग से बदायूं से 50 पैकेट गंबुजा मछली के मंगाए गए हैं, जिनमें लगभग 25 हजार मछलियां हैं। यह छोटी-छोटी मछलियां डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा को अपना भोजन बनाकर उसका खात्मा करती हैं।

इस बीच, राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई), राममनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) और किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय(केजीएमयू)के विशेषज्ञ चिकित्‍सकों की तीन टीमें डेंगू और वायरल बुखार से प्रभावित आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा जाएंगी।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को अधिकारियों के साथ उच्‍च स्‍तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई, केजीएमयू और आरएमएल के तीन-तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तीन टीम गठित कर फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा भेजने के निर्देश दिए।

वहीं, फिरोजबाद में पिछले दिनों के मुकाबले रविवार को वायरल व डेंगू बुखार के प्रकोप में रविवार को कुछ कमी देखी गई। रविवार को डेंगू और वायरल बुखार से किसी की मौत नहीं हुई। अबतक जिले में डेंगू और वायरल बुखार से 51 लोगों की मौत हुई है।

फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा ने रविवार देर शाम बातचीत में बताया था कि आज मेडिकल कॉलेज में वायरल व डेंगू बुखार के 105 नए मरीज भर्ती किए गए जबकि 60 मरीजों को ठीक होने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्ड में 447 मरीज भर्ती हैं।

वहीं, फिरोजाबाद के मुख्‍य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने प्रशासन के अभियान में लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) नीरज कुमार को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया था।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने भी कथित लापरवाही के चलते बृहस्पतिवार देर शाम तीन चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

इससे पहले एक सितंबर को उत्तर प्रदेश सरकार ने फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीता कुलश्रेष्ठ का तबादला कर दिया था। उनके स्थान पर हापुड़ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार प्रेमी को फिरोजाबाद भेजा गया है।

गौरतलब हैं कि पिछले लगभग दो सप्ताह से वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप फिरोजाबाद जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अगस्त को फिरोजाबाद पहुंचे थे और बीमारी से पीड़ित लोगों का हाल जानने के साथ-साथ इसे नियंत्रित करने के निर्देश दिए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Firozabad, 'Gambuza' fish will wipe out the larvae of mosquitoes that spread dengue.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे