केसीबीसी परिवार कल्याण योजना के पक्ष में, कहा कि ईसाइयों की घटती आबादी चिंताजनक

By भाषा | Updated: August 10, 2021 13:12 IST2021-08-10T13:12:28+5:302021-08-10T13:12:28+5:30

In favor of KCBC family welfare scheme, said that the declining population of Christians is worrying | केसीबीसी परिवार कल्याण योजना के पक्ष में, कहा कि ईसाइयों की घटती आबादी चिंताजनक

केसीबीसी परिवार कल्याण योजना के पक्ष में, कहा कि ईसाइयों की घटती आबादी चिंताजनक

कोच्चि, 10 अगस्त केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल (केसीबीसी) राज्य में पांच या उससे अधिक बच्चों वाले परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करने वाले कैथोलिक गिरजाघर के समर्थन में आगे आई है। केसीबीसी ने कहा कि ईसाई समुदाय की घटती आबादी ‘चिंता का विषय’ है।

केसीबीसी ने एक विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 1950 के दशक में ईसाई समुदाय की आबादी 24.6 प्रतिशत थी जो घटकर अब 17.2 प्रतिशत हो गई है। इसने कहा, ‘‘यह चिंता की बात है कि ईसाइयों के बीच जन्म दर घट रही है और समुदाय का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।’’

काउंसिल ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया, ‘‘1950 के दशक में ईसाइयों की आबादी 24.6 प्रतिशत थी लेकिन अब यह गिरकर 17.2 प्रतिशत हो गई है। वर्तमान में राज्य में ईसाइयों की जन्म दर सबसे कम 1.8 प्रतिशत है।’’ केसीबीसी ने कहा कि इन्हीं परिस्थितियों में विभिन्न डायेसेस अधिक बच्चों वाले परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लेकर आए हैं।

जुलाई के अंत में सायरो-मालाबार गिरजाघर के पाला डायोसेस के अंतर्गत फैमिली अपोस्टोलेट ने वर्ष 2000 के बाद विवाह करने वाले और पांच या उससे अधिक बच्चों वाले दंपतियों को 1,500 रुपये की मासिक आर्थिक मदद देने का फैसला किया। केसीबीसी की दो अगस्त से छह अगस्त के बीच हुई बैठक में समुदाय से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

बिशप काउंसिल ने मानवाधिकार कार्यकर्ता स्टैन स्वामी के निधन पर भी चिंता जताई, जिन्हें खराब स्वास्थ्य के बावजूद जमानत नहीं मिली थी और हिरासत में ही उनकी मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In favor of KCBC family welfare scheme, said that the declining population of Christians is worrying

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे