दुमका में महिला को निर्वस्त्र कर जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया

By भाषा | Updated: August 21, 2021 00:31 IST2021-08-21T00:31:08+5:302021-08-21T00:31:08+5:30

In Dumka, a woman was stripped naked and wearing a garland of shoes. | दुमका में महिला को निर्वस्त्र कर जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया

दुमका में महिला को निर्वस्त्र कर जूतों की माला पहनाकर घुमाया गया

झारखंड के दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र में एक महिला को निर्वस्त्र कर जूतों की माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से घुमाए जाने का मामला सामने आया है। रानीश्वर के थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि गुरुवार की शाम महिला के बयान पर दो महिलाओं समेत 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने छह लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी के अनुसार मसानजोर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी रानीश्वर के एक गाँव में माणिक मिर्धा से हुई। छह माह पहले कथित तौर पर माणिक और कुलुगू गाँव की एक विवाहित महिला के बीच प्रेम हो गया और एक माह पूर्व महिला माणिक के साथ पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान चली गई। थाना प्रभारी के अनुसार बुधवार की शाम दोनों वापस कदमा गाँव लौटे। इस पर मणिक की पत्नी और घर के अन्य लोगों ने महिला को पकड़ लिया और पहले उसकी जमकर पिटाई की, फिर उसके निर्वस्त्र कर गले में जूतों की माला पहनाकर उसे गाँव में घुमाया। थाना प्रभारी ने बताया कि जिन 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वे सभी मणिक के घरवाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Dumka, a woman was stripped naked and wearing a garland of shoes.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Rajeev Prakash