बिहार के जहानाबाद जिले में सावन के चौथे सोमवार को जल चढ़ाने के दौरान मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की हुई मौत, कई घायल

By रुस्तम राणा | Updated: August 13, 2024 15:30 IST2024-08-13T05:15:01+5:302024-08-13T15:30:21+5:30

बताया जा रहा है कि चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस बीच मंदिर परिसर की सीढ़ी पर एक फूल दुकानदार से शिवभक्त की नोकझोंक हो गई। दुकानदार ने शिवभक्त पर लाठी चला दी। दोनों एक दूसरे से उलझ गए, इसी बीच मची भगदड़ में यह घटना घटी।

In Bihar's Jehanabad district, a stampede occurred during the offering of water on the fourth Monday of Sawan, 7 devotees died, many injured | बिहार के जहानाबाद जिले में सावन के चौथे सोमवार को जल चढ़ाने के दौरान मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की हुई मौत, कई घायल

बिहार के जहानाबाद जिले में सावन के चौथे सोमवार को जल चढ़ाने के दौरान मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की हुई मौत, कई घायल

पटना: बिहार में जहानाबाद जिले के मखदूमपुर में स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर सावन की चौथी सोमवारी को जल चढाने के दौरान भगदड़ मचने से सात श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक के घायल हो गए। मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल मृतकों में पांच महिलाएं एक पुरुष व एक बच्चा शामिल है। 

बताया जा रहा है कि चौथी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस बीच मंदिर परिसर की सीढ़ी पर एक फूल दुकानदार से शिवभक्त की नोकझोंक हो गई। दुकानदार ने शिवभक्त पर लाठी चला दी। दोनों एक दूसरे से उलझ गए, इसी बीच मची भगदड़ में यह घटना घटी। भगदड़ मचने पर श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान दबने से एक एक कर सात लोगों की मौत और 30 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए। 

घटना की जानकारी मिलने पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया। डीएम अलंकृता पांडेय ने 7 लोगों की मौत और नौ लोगों के घायल होने की पुष्टी की है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। 

मृतकों में सुशीला देवी (40 वर्ष), किरण कुमारी (25 वर्ष), पूनम देवी (40 वर्ष), प्यारे पासवान (32 वर्ष), निशा देवी (45 वर्ष), बबीता देवी (35 वर्ष), निशा कुमारी (21 वर्ष) शामिल हैं। जबकि घायलों में राखी कुमारी उमरी (11 वर्ष), सियामणि देवी (50 वर्ष), सिमरन कुमारी(4 वर्ष), अनुराधा देवी( 32 वर्ष), अमन कुमार (14 वर्ष), सपना कुमारी (14 वर्ष), सोनी कुमारी(30 वर्ष), प्रिंस कुमार (10 वर्ष), लालू कुमार(29 वर्ष), सौरभ कुमार (10 वर्ष), सतीश कुमार, सृष्टि कुमारी (उम्र 8 वर्ष), वासो कुमारी (उम्र 12 वर्ष), राकेश कुमार (उम्र 22 वर्ष), संजू कुमारी (उम्र 22 वर्ष), किरण देवी (उम्र 30 वर्ष), सुनैना देवी (32 वर्ष), दिनेश कुमार (14 वर्ष), मनोज कुमार (35 वर्ष), सोनी देवी (28 वर्ष), मनीष कुमार ( 11 वर्ष), फूलमंती देवी (50 वर्ष), खुशबू देवी ( 25 वर्ष), सपना कुमारी ( 18 वर्ष), आंनद मोहन ( 22 वर्ष), मुस्कान कुमारी( 18 वर्ष) के अलावे अन्य कुछ लोग शामिल हैं। 

इस बीच जहानाबाद के एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि यह दुखद घटना है। कुछ दुकानदारों से विवाद और मारपीट के बाद भगदड़ मच गई। मंदिर परिसर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतक के परिवारों को चार-चार लाख मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी घायलों का उचित इलाज का भी आदेश दिया है।

Web Title: In Bihar's Jehanabad district, a stampede occurred during the offering of water on the fourth Monday of Sawan, 7 devotees died, many injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे