बिहार में मंत्री के भाई ने किया दिहाड़ी मजदूर का अपहरण, लिखवाई जमीन, विवादों के बीच मंत्री ने तोड़ा नाता

By एस पी सिन्हा | Updated: January 13, 2025 16:16 IST2025-01-13T16:16:38+5:302025-01-13T16:16:45+5:30

बता दें कि मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने बेतिया में एक कारोबारी का अपहरण कर लिया। पिन्नू ने पिस्तौल दिखाकर व्यापारी को अगवा कर जबरन जमीन की रजिस्ट्री वाले कागजात पर अंगूठा लगवा लिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

In Bihar, the minister's brother kidnapped a daily wage laborer, got the land registered in his name, amidst the controversy, the minister broke ties with him | बिहार में मंत्री के भाई ने किया दिहाड़ी मजदूर का अपहरण, लिखवाई जमीन, विवादों के बीच मंत्री ने तोड़ा नाता

बिहार में मंत्री के भाई ने किया दिहाड़ी मजदूर का अपहरण, लिखवाई जमीन, विवादों के बीच मंत्री ने तोड़ा नाता

पटना: बिहार के पशुपालन और मत्स्य मंत्री रेणु देवी एक बार फिर चर्चा के केन्द्र में आ गई हैं। दरअसल, चर्चा के पीछे वह खुद नहीं बल्कि उनके भाई का कारनामा है, जिससे उन पर भी उंगली उठने लगी है। बता दें कि मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने बेतिया में एक कारोबारी का अपहरण कर लिया। पिन्नू ने पिस्तौल दिखाकर व्यापारी को अगवा कर जबरन जमीन की रजिस्ट्री वाले कागजात पर अंगूठा लगवा लिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो के सहारे नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला।

उधर, पुलिस की भद्द पिटी, इसके बाद बेतिया पुलिस ने पिन्नू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। अब गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वैसे मंत्री के भाई पिन्नू पर यह कोई पहला आरोप नहीं है, पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। यह विवाद सामने आने के बाद मंत्री रेणु देवी सफाई देने सामने आ गईं। 

बेतिया स्थित अपने निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका रवि कुमार उर्फ पिनू से कोई संबंध नहीं है, वे दोनों अलग-अलग हैं, फिर भी उनका नाम क्यों लिया जाता है? मेरे भाई से पिछले आठ साल से कोई रिश्ता नहीं है, उसके घर आना जाना भी नहीं है। एनडीए सरकार में जो भी गलत करेगा, उसे दंडित किया जाएगा। एनडीए सरकार में न तो किसी को बचाया जाता है और न ही किसी को रोका जाता है। सरकार के अधिकारी अपने कार्य में निष्पक्षता से काम करते हैं। बिहार में कानून का शासन है। यह सुशासन का राज है। यहां जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा। उधर, पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है। मंत्री के भाई की फॉर्च्यूनर को पुलिस जेसीबी से खींचकर ले गई। 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हो गई है। रवि कुमार उर्फ पिन्नु समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ विवेक दीप इस टीम का नेतृत्व में छापेमारी की जा रह है। पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने बताया कि जब्त चार पहिया वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उसकी भी तकनीकी जांच कराई जा रही है। 

बताया जाता है कि इसी वाहन का इस्तेमाल दिहाड़ी मजदूर के अपहरण में किया गया था। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित महनागनी स्थित एक राइस मिल से जुडा है, जहां दे दिहाड़ी मजदूर को अगवा कर लिया गया था। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जहां एक मजदूर को कार में जबरन बैठाकर ले जाता एक शख्स दिखा। जिसके हाथ में पिस्टल था।

Web Title: In Bihar, the minister's brother kidnapped a daily wage laborer, got the land registered in his name, amidst the controversy, the minister broke ties with him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे