बिहार: जहरीली शराब को लेकर JDU विधायक के विवादित बोल- इसके सेवन से हो रही मौतों से होगी जनसंख्या नियंत्रण
By एस पी सिन्हा | Updated: February 3, 2022 17:54 IST2022-02-03T17:51:12+5:302022-02-03T17:54:55+5:30
गोपाल मंडल ने कहा कि बॉर्डर सील कर दिए गए हैं, इसलिए कम शराब आ रही है। खेत के रास्ते शराब लाई जाती है। ऐसे में बनाई हुई शराब पीएगा कोई तो मरेगा ही। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल रहे हैं, मना कर रहे हैं तो फिर आप दारू क्यों पीते हैं?

बिहार: जहरीली शराब को लेकर JDU विधायक के विवादित बोल- इसके सेवन से हो रही मौतों से होगी जनसंख्या नियंत्रण
पटना: बिहार में सत्तारूढ़ दल जदयू के विधायक गोपाल मंडल अक्सर कभी ट्रेन में अंडरवियर में घूमने के चलते तो कभी किसी और वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने बिहार में जहरीली शराब के शिकार हुए लोगों को लेकर एक अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा है कि जो लोग जहरीली शराब पी रहे हैं, वो मरने के लिए ही पी रहे हैं। जदयू विधायक ने इसे जनसंख्या नियंत्रण के लिए भी सही बताते हुए कहा कि अच्छा है लोग नकली शराब पीकर मर रहे हैं। इससे जनसंख्या भी कम हो रही है। इस विवादित बयान की जमकर आलोचना की जा रही है।
गोपाल मंडल ने कहा कि बॉर्डर सील कर दिए गए हैं, इसलिए कम शराब आ रही है। खेत के रास्ते शराब लाई जाती है। ऐसे में बनाई हुई शराब पीएगा कोई तो मरेगा ही। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल रहे हैं, मना कर रहे हैं तो फिर आप दारू क्यों पीते हैं? नीतीश कुमार ने पहले ही कहा है कि पीयोगे तो मरोगे। लोग पीते क्यों हैं, मरने ही के लिए, जगह भी तो खाली होनी चाहिए। अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या घटेगी। गोपाल मंडल ने कहा कि गरीब आदमी के लिए ही शराब बंद की गई, ऐसे में बनाई हुई शराब पीएगा कोई तो मरेगा ही।
यहां बता दें कि शराबबंदी वाले राज्य में पिछले कुछ महीनों में जहरीली शराब पीकर दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। कई लोग तो लिस्ट में आए तो कई गुमशुदा बनकर ही रह गए। वहीं शराब से मौत के मामले बढने लगे तो प्रशासन ने भी अब सख्ती बढ़ा दी है। कई जगहों पर प्रशासन की ओर से ड्रोन कैमरे की मदद से दियारा क्षेत्र में भट्टियां ध्वस्त की जा रही है। वहीं, बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने जहरीली शराब पीने से मौत की वजह आर्थिक पिछडेपन को बताया।