बलरामपुर में जिला प्रशासन ने चीनी मिल की 50 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

By भाषा | Updated: September 24, 2021 17:43 IST2021-09-24T17:43:27+5:302021-09-24T17:43:27+5:30

In Balrampur, the district administration attached the property of sugar mill worth Rs 50 crore | बलरामपुर में जिला प्रशासन ने चीनी मिल की 50 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

बलरामपुर में जिला प्रशासन ने चीनी मिल की 50 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

बलरामपुर (उप्र) 24 सितंबर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न करने पर जिला प्रशासन ने एक चीनी मिल (शुगर फैक्ट्री) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मिल की 50 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली।

शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गन्ना किसानों का बकाया मूल्य भुगतान न किए जाने पर जिला प्रशासन ने बजाज हिंदुस्तान शुगर फैक्ट्री, इटई मैदा की 50 करोड़ की संपत्ति बृहस्पतिवार को कुर्क कर ली।

गन्ना किसानों का बकाया मूल्य भुगतान न कर पाने के कारण इस मिल पर जिला प्रशासन ने 123 करोड़ रुपये की आरसी जारी की थी।

उप जिलाधिकारी डॉ नागेंद्र नाथ यादव ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को बजाज हिंदुस्तान शुगर फैक्ट्री की 50 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क कर ली गई।

उन्‍होंने बताया कि कुर्की का आदेश जिलाधिकारी श्रुति ने दिया था और जब्त की गई संपत्ति में 94 हजार क्विंटल चीनी और शुगर फैक्ट्री के पास उपलब्ध भूमि शामिल है। इसके अलावा तीन कंटेनर शीरा भी जब्त किया गया है।

जिला प्रशासन ने मिल की चारदीवारी के बाहर जब्त की गई जमीन को चिन्हित कर लाल झंडे लगा दिए है। गौरतलब है कि गन्ना किसान भुगतान को लेकर इस मिल पर लगातार आंदोलनरत रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Balrampur, the district administration attached the property of sugar mill worth Rs 50 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे