आगरा में बदमाश एटीएम को ही उठा ले गये

By भाषा | Updated: December 25, 2021 00:03 IST2021-12-25T00:03:09+5:302021-12-25T00:03:09+5:30

In Agra, the miscreants took away the ATM itself | आगरा में बदमाश एटीएम को ही उठा ले गये

आगरा में बदमाश एटीएम को ही उठा ले गये

आगरा (उत्तर प्रदेश), 24 दिसंबर उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को बदमाश एक एटीएम को गाड़ी में रखकर ले गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी जिसके बाद ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एटीएम बिना फाउंडेशन बनाए रख दिया गया था और एटीएम कक्ष में मशीन के अलावा कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आसपास के कैमरों की फुटेज खंगाली हैं।

उन्होंने बताया कि बदमाश पुलिस से पहुंचने से ही एटीएम को गाड़ी में लोड करके भाग गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम में 8.30 लाख रुपये थे। वहीं क्षेत्राधिकारी सदर राजीव कुमार का कहना है कि बदमाशों का सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Agra, the miscreants took away the ATM itself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे