हरियाणा के एक गांव में पानी में रासायनिक तत्वों के पाए जाने पर किसानों ने सड़क जाम की

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:35 IST2021-12-29T20:35:38+5:302021-12-29T20:35:38+5:30

In a village in Haryana, farmers blocked the road after chemical elements were found in the water. | हरियाणा के एक गांव में पानी में रासायनिक तत्वों के पाए जाने पर किसानों ने सड़क जाम की

हरियाणा के एक गांव में पानी में रासायनिक तत्वों के पाए जाने पर किसानों ने सड़क जाम की

गुरुग्राम, 29 दिसंबर हरियाणा के गुरुग्राम जिले के पटौदी प्रखंड में ग्रामीणों ने अपने खेतों में रासायनिक तत्वों वाला पानी छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कुलाना-झज्जर मार्ग को जाम कर दिया।

पटौदी प्रखंड के ऊंचा माजरा गांव के किसानों ने आरोप लगाया कि रासायनिक तत्वों वाले पानी के कारण उनकी फसलों को नुकसान हुआ है और कई लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो रही हैं। किसानों के प्रदर्शन के कारण इलाके में लंबा जाम लग गया।

तहसीलदार सज्जन सिंह और बीडीपीओ नवनीत कौर मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को सड़क मार्ग से अवरूद्ध हटाने के लिए मनाने की कोशिश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In a village in Haryana, farmers blocked the road after chemical elements were found in the water.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे