कांग्रेस के इमरान मसूद का यूपी सीएम को जवाब- 'भारत माता उतनी ही मेरी है जितनी कि योगीजी की'
By विनीत कुमार | Updated: March 25, 2019 14:52 IST2019-03-25T14:52:33+5:302019-03-25T14:52:33+5:30
इमरान मसूद ने योगी आदित्यनाथ के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कि किसी की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए।

कांग्रेस के इमरान मसूद का यूपी सीएम को जवाब- 'भारत माता उतनी ही मेरी है जितनी कि योगीजी की'
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद ने योगी आदित्यनाथ के उन्हें 'मसूद अजहर का दामाद' बताये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इमरान ने कहा कि किसी की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। इमरान ने कहा कि 'भारत माता जितनी योगीजी की है उतनी ही मेरी भी है।'
इमरान ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आप किसी की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा सकते। अगर मेरे देश को मेरा सिर चाहिए तो मैं वह भी देने को तैयार हूं। भारत माता उतनी ही मेरी हैं जितनी कि ये योगी जी की हैं।
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए था कि सहारनपुर के पास भी 'मसूद अजहर का एक दामाद' है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'विपक्षी पार्टियां आतंकियों को बिरयानी परोसती रही हैं जबकि मोदी सरकार ने उन्हें गोली खिला रही है'। इमरान मसूद को आतंकी मसूद अजहर का दामाद कहते हुए योगी ने कहा, 'आपको फैसला लेना है कि सहारनपुर से कौन जीतेगा, वह व्यक्ति जो अजहर मसूद की भाषा बोलता या फिर मोदीजी का सैनिक।'
योगी ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा, 'कुछ पार्टियां आतंकियों को बिरयानी खिला रही थीं जबकि मोदी सरकार के पास आतंकियों के लिए केवल एक दवाई है- बुलेट और बम।' यूपी सीएम ने सपा-बसपा गठबंधन पर तंज कसा और कहा कि जो लोग 37-38 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं वे प्रधानमंत्री बनन का सपना देख रहे हैं।