सीमावर्ती क्षेत्रों में दूरसंचार संपर्क बेहतर करना सर्वोच्च प्राथमिकता: जम्मू कश्मीर के अधिकारी

By भाषा | Updated: August 28, 2021 16:43 IST2021-08-28T16:43:40+5:302021-08-28T16:43:40+5:30

Improving telecom connectivity in border areas top priority: J&K officials | सीमावर्ती क्षेत्रों में दूरसंचार संपर्क बेहतर करना सर्वोच्च प्राथमिकता: जम्मू कश्मीर के अधिकारी

सीमावर्ती क्षेत्रों में दूरसंचार संपर्क बेहतर करना सर्वोच्च प्राथमिकता: जम्मू कश्मीर के अधिकारी

जम्मू कश्मीर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि दूर-दराज के सीमावर्ती इलाकों में दूरसंचार संपर्क की सुविधा पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। संभागीय आयुक्त, जम्मू, राघव लंगर ने कहा कि सरकार ने जम्मू संभाग के सभी जिलों में कई नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना बनाई है और उपायुक्तों ने ऐसे स्थानों की एक सूची साझा की है जहां मोबाइल कनेक्टिविटी का स्तर ठीक नहीं है। लंगर ने कहा, ‘‘बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए दूरसंचार कंपनियों के बुनियादी ढांचे के विकास के संबंध में उपराज्यपाल के कार्यालय से विशिष्ट निर्देश दिए गए हैं।’’ मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों के क्षेत्रीय प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए लंगर ने जम्मू संभाग में मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने और इसमें सुधार के लिए उनके द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की समीक्षा की। लंगर ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के दौरान मोबाइल, इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता महसूस की गई क्योंकि स्कूल ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और कई दूर-दराज के क्षेत्रों, खासकर पहाड़ी जिलों को इस समस्या का सामना करना पड़ा। सरकार इन सभी बाधाओं को दूर करने की योजना बना रही है।’’ उन्होंने उपायुक्तों को दूरसंचार परियोजनाओं पर काम को सुगम बनाने को लेकर सेवा प्रदाताओं के साथ समन्वय करने के लिए जिला और उप-मंडल स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Improving telecom connectivity in border areas top priority: J&K officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Raghav Langar