एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार

By भाषा | Updated: November 18, 2020 14:12 IST2020-11-18T14:12:34+5:302020-11-18T14:12:34+5:30

Improvement in air quality in NCR | एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार

एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार

नोएडा (उप्र), 18नवंबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की आबोहवा में कई दिनों बाद बुधवार को काफी सुधार आया है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक ऐप समीर के अनुसार बुधवार को ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 200 रहा। जबकि गाजियाबाद में 199, दिल्ली में 185, नोएडा में 176, गुरुग्राम में 153, फरीदाबाद में 151, बागपत में 194, बहादुरगढ़ में 165, भिवानी में 95, हापुड़ में 116 और सोनीपत में एक्यूआई 108 दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।

क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गोवर्धन पूजा के दिन बारिश के साथ तेज हवा चली, जिसकी वजह से एनसीआर की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार आया है।

उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण से राहत मिलने के आसार कम हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Improvement in air quality in NCR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे