दिल्ली में कोरोना के हालात पर अमित शाह की अहम बैठक, केजरीवाल भी मौजूद

By अनुराग आनंद | Published: June 21, 2020 05:58 PM2020-06-21T17:58:14+5:302020-06-21T17:58:14+5:30

दिल्ली में कोरोना को लेकर बैठक में अमित साह के साथ कई अधिकारी भी मौजूद हैं।

Important meeting of Amit Shah on the situation of Corona in Delhi, Kejriwal also present | दिल्ली में कोरोना के हालात पर अमित शाह की अहम बैठक, केजरीवाल भी मौजूद

अमित शाह कोरोना के मामले पर दिल्ली में बैठक कर रहे हैं (फाइल फोटो)

Highlightsइससे पहले भी गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जता चुके हैं।आज दिल्ली में पिछले 24 घंटे में जितने कोरोना के मरीज आए, उससे दोगुने से भी ज्यादा इलाज के बाद ठीक हो गए। शनिवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3630 मामले सामने आए।

नई दिल्ली: देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाहकोरोना वायरस के हालात पर बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवल व उपराज्यपाल अनिल बैजल भी मौजूद हैं।

अमित शाह के इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद हैं। इसके अलावा, कई बड़े अधिकारी भी बैठक में  उपस्थित हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले-

दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस दिन अच्छी खबर भी आई और एक चिंता पैदा करने वाली भी खबर सामने आई। चिंता पैदा करने वाली खबर ये है कि दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग में तेजी आने के बाद पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3630 मामले सामने आए। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23,340 हो गई है। जबकि दूसरी तरफ एक दिन में रिकॉर्ड मरीज ठीक भी हुए।

दिल्ली में तेजी से ठीक हो रहे हैं मरीज

उत्साहजनक बात ये है कि पिछले 24 घंटे में जितने कोरोना के मरीज आए, उससे दोगुने से भी ज्यादा इलाज के बाद ठीक हो गए। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में 7725 कोरोना पेशेंट इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।

Web Title: Important meeting of Amit Shah on the situation of Corona in Delhi, Kejriwal also present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे