बंगाल में जारी है टीकाकरण का पूर्वाभ्यास
By भाषा | Updated: January 2, 2021 14:19 IST2021-01-02T14:19:54+5:302021-01-02T14:19:54+5:30

बंगाल में जारी है टीकाकरण का पूर्वाभ्यास
कोलकाता, दो जनवरी पश्चिम बंगाल के तीन केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शनिवार को चल रहा है जिसमें कम से कम 75 स्वास्थ्यकर्मी हिस्सा ले रहे हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह पूर्वाभ्यास सुबह नौ बजे दत्ताबाद और मध्यग्राम में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उत्तर 24 परगना जिले में अमदांगा ग्रामीण अस्पताल में शुरू हुआ।
अधिकारी ने बताया, ‘‘तीन केंद्रों पर कम से कम 75 लोग कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। टीकाकरण पूर्वाभ्यास के लिए उनसे अपने नाम पंजीकृत करवाने को कहा गया है। इस पूर्वाभ्यास के बाद कम से कम आधे घंटे तक उनकी सेहत पर नजर रखी जाएगी।’’
यह राष्ट्रव्यापी पूर्वाभ्यास असल टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ होने से पहले अधिकारियों की इससे संबंधित तैयारियों का आकलन करने के लिए किया जा रहा है।
केंद्र सरकार ने कहा था कि दो जनवरी तक सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्वाभ्यास पूरा हो जाए ताकि योजना और कार्यान्वयन के बीच जुड़ाव की जांच हो सके और चुनौतियों की पहचान की जा सके।
इससे पहले टीकाकरण का पूर्वाभ्यास पंजाब, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात में 28 तथा 29 दिसंबर को हो चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।