तमिलनाडु में कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को अनुदान राशि तत्काल जारी की जाए: अन्नाद्रमुक

By भाषा | Updated: December 25, 2021 16:43 IST2021-12-25T16:43:25+5:302021-12-25T16:43:25+5:30

Immediate release of grant money to the kin of those who died of Kovid-19 in Tamil Nadu: AIADMK | तमिलनाडु में कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को अनुदान राशि तत्काल जारी की जाए: अन्नाद्रमुक

तमिलनाडु में कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को अनुदान राशि तत्काल जारी की जाए: अन्नाद्रमुक

चेन्नई, 25 दिसंबर अन्नाद्रमुक ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु सरकार कोविड-19 से जान गंवाने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपये की अनुदान राशि तत्काल प्रदान करे। पार्टी ने कहा कि अनुदान राशि देने में और देर करने से ऐसी स्थिति पैदा हो जाएगी कि प्रभावित परिवारों को आंदोलन करना पड़ेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के समन्वयक के. पलानीस्वामी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले एम के स्टालिन ने मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये देने का वादा किया था जो पूरा नहीं किया गया। पलानीस्वामी ने पूछा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद अभी तक मुआवजे की राशि क्यों नहीं दी गई है।

उन्होंने द्रमुक सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘अनुदान राशि नहीं देने के पीछे अगर राज्य सरकार वित्तीय घाटे का हवाला देती है तो सरकार को बेकार के खर्च करने के लिए कौन मजबूर कर रहा है?’’

पलानीस्वामी ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि से अपना योगदान दे दिया है और अब राज्य को अपना हिस्सा देना है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, तमिलनाडु में अप्रैल 2020 से कल तक के दौरान लगभग 36,700 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन राज्य सरकार ने अब तक मुआवजा देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Immediate release of grant money to the kin of those who died of Kovid-19 in Tamil Nadu: AIADMK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे