महाराष्ट्र में आठ लाख रुपये की आईएमएफएफल जब्त

By भाषा | Published: September 3, 2021 11:20 AM2021-09-03T11:20:04+5:302021-09-03T11:20:04+5:30

IMFFL worth Rs 8 lakh seized in Maharashtra | महाराष्ट्र में आठ लाख रुपये की आईएमएफएफल जब्त

महाराष्ट्र में आठ लाख रुपये की आईएमएफएफल जब्त

महाराष्ट्र के आबकारी विभाग ने राज्य के पालघर जिले में लगभग आठ लाख रुपये मूल्य की, भारत में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की है। इस संबंध में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। विभाग के पालघर संभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को तलासरी के पास दुबलपाड़ा बस्ती में एक चौकी पर इसे जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग से इसकी कथित तौर पर तस्करी की जा रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘ मुंबई की ओर जा रहे एक वाहन से विभिन्न ब्रांड की 1,488 आईएमएफएल बोतलें और बीयर टिन का भंडार जब्त किया गया। जांच में पाया गया कि महाराष्ट्र में इसे बेचने की अनुमति नहीं थी। 19 वर्षीय चालक विशाल डुबला को मामले में गिरफ्तार किया गया है।’’ उन्होंने बताया कि पालघर के तलासरी थाने में आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IMFFL worth Rs 8 lakh seized in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे