IMD Weather Forecast: दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में जारी बारिश का अलर्ट, 10 मार्च तक बदलते रहेगा मौसम का मूड

By आजाद खान | Updated: March 7, 2022 14:13 IST2022-03-07T09:58:31+5:302022-03-07T14:13:16+5:30

Weather Update: चक्रवातीय विक्षोभ के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम का मूड बदला है। आने वाले दिनों में मौसम ऐसे ही रह सकते हैं।

IMD light to heavy rain snowfall Warning many states including Delhi Uttar Pradesh Maharashtra Madhya Pradesh weather remain till March 10 | IMD Weather Forecast: दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में जारी बारिश का अलर्ट, 10 मार्च तक बदलते रहेगा मौसम का मूड

IMD Weather Forecast: दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में जारी बारिश का अलर्ट, 10 मार्च तक बदलते रहेगा मौसम का मूड

Highlightsमौसम विभाग ने आज कई जगहों पर हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जताई है।वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी होने की बात कही गई है। IMD के अनुसार, अगले कई दिनों तक ऐसे ही मौसम रह सकते हैं।

Weather Update: भारतीयमौसम विभाग (Indian Metrological Department) के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में आज हल्की बारिश की संभावना है। कुछ छेत्र में भारी बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। IMD ने बताया कि दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में तेज बारिश होने की उम्मीद है। वहीं तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कारिकल क्षेत्र में भी ज्यादा जोर से बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर पश्चिमी हिमालयी इलाकों में आज भी बर्फबारी होने की बात कही गई है। 

इस कारण बदले हैं मौसम

IMD के अनुसार, दक्षिण पाकिस्तान और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के निचले क्षोभमंडल में चक्रवातीय विक्षोभ के कारण निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके साथ अलावा दक्षिणी बंगाल की खाड़ी में भी चक्रवातीय विक्षोभ का प्रभाव बना हुआ है। यही कारण है कि देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली है और तेज बारिश के साथ बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। मौसम का यह रूख देखकर यह कहा जा सकता है कि ऐसा मौसम आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है।

दिल्ली समेत कई राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने यह कहा है कि आने वाले दिनों में भी मौसम ठीक नहीं रह सकता है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में 6 से 10 मार्च तक बारिश होने की बात कही जा रही है। विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की ज्यादा संभावना जताई की गी है। 

यहां होगी तेज बारिश, पड़ेंगे बर्फ

दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे कुछ ऐसे जगह हैं जहां आज हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कारिकल क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश का फोर्कास्ट किया गया है। IMD ने जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बारिश के बर्फबारी होने की आशंका जताई है। 

Web Title: IMD light to heavy rain snowfall Warning many states including Delhi Uttar Pradesh Maharashtra Madhya Pradesh weather remain till March 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे