IMD ने कई राज्यों में अगले 4 दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की, यूपी के 45 जिलों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट

By अनिल शर्मा | Updated: August 23, 2023 10:24 IST2023-08-23T10:22:42+5:302023-08-23T10:24:27+5:30

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह मध्यम स्तर की बारिश हुई और मौसम विभाग ने दिन में शहर में और पानी बरसने का अनुमान जताया है। कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश होने की चेतावनी दी है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को भी हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसका अधिकतम तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा...

IMD issues warning of torrential rain for next 4 days in several states thunderstorm alert in 45 districts of UP | IMD ने कई राज्यों में अगले 4 दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की, यूपी के 45 जिलों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट

IMD ने कई राज्यों में अगले 4 दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की, यूपी के 45 जिलों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट

Highlightsमौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।यूपी के 21 जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों यानी 24 और 25 अगस्त को भी ऐसे ही मौसम बने रहेंगे।

नई दिल्ली/लखनऊः मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, 23 से 26 अगस्त के बीच उत्तराखंड, बिहार, पूर्वी यूपी, हिमाचल प्रदेश, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। इसी अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, नागालैंड और मणिपुर , त्रिपुरा, गैंगेटिक पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 45 जिलों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं इनमें 21 जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसके साथ ही इन जिलों में बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों यानी 24 और 25 अगस्त को भी ऐसे ही मौसम बने रहेंगे।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह मध्यम स्तर की बारिश हुई और मौसम विभाग ने दिन में शहर में और पानी बरसने का अनुमान जताया है। कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश होने की चेतावनी दी है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को भी हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसका अधिकतम तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, जिसके अगले चार से पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है।

 विभाग ने कहा कि उमस भरे मौसम के कारण दिल्ली के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है और इस साल राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 774 मिलीमीटर के वार्षिक कोटा के बराबर संचयी वर्षा हो चुकी है। हालांकि, अगस्त में दिल्ली में बारिश में भारी कमी दर्ज की गई है और शहर में सामान्य से 52 प्रतिशत कम पानी बरसा है।

Web Title: IMD issues warning of torrential rain for next 4 days in several states thunderstorm alert in 45 districts of UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे