पश्चिम बंगाल में इमामों ने शमशेरगंज सीट पर ईद के बाद मतदान कराने का अनुरोध किया
By भाषा | Updated: April 20, 2021 00:14 IST2021-04-20T00:14:27+5:302021-04-20T00:14:27+5:30

पश्चिम बंगाल में इमामों ने शमशेरगंज सीट पर ईद के बाद मतदान कराने का अनुरोध किया
कोलकाता, 19 अप्रैल पश्चिम बंगाल में मस्जिद समितियों की शीर्ष इकाई बंगाल इमाम एसोसिएशन ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से शमशेरगंज विधानसभा सीट पर ईद के कम से कम तीन दिन बाद मतदान कराने का सोमवार को अनुरोध किया।
इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रियाजुल हक के देहांत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हक का बृहस्पतिवार को देहांत हो गया था।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद याहया ने एक बयान में कहा कि इस बार ईद 14 या 13 मई को मनाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद है और इस सीट पर ईद के कम से कम तीन दिन बाद मतदान कराया जाना चाहिए ताकि त्योहार के बाद सभी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।