मथुरा में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 19, 2021 22:21 IST2021-01-19T22:21:06+5:302021-01-19T22:21:06+5:30

Illegal weapons manufacturing factory busted in Mathura, two arrested | मथुरा में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार

मथुरा में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार

मथुरा, 19 जनवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने बरसाना थाना क्षेत्र के गांव हाथिया में छापेमारी कर अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश किया। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से दो बंदूक, पांच तमंचे के अलावा हथियार बनाने के औजार आदि सामान बरामद किए गए।

एसपी (ग्रामीण) श्रीश चंद ने बताया, ‘‘पुलिस ने सोमवार रात हाथिया गांव में महरौली रोड पर डीग वाले बंबे के पास अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से हथियार बनाते इरशाद और शहजाद को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो बंदूक, पांच तमंचा, कुछ अधबने असलहा, कारतूस और हथियार बनाने के औजार बरामद किए गए।’’

उन्होंने बताया, दोनों आरोपियों के खिलाफ इससे पूर्व भी बरसाना थाने में पांच अन्य मामले दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ अवैध हथियार बनाने का एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal weapons manufacturing factory busted in Mathura, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे